Uttar Pradesh

बहन की शादी में शामिल होने आई किशोरी लापता

थाना विंध्याचल, मीरजापुर

– परिजन परेशान, पुलिस ने शुरू की तलाश

मीरजापुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में विंध्याचल थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बहन की शादी में शामिल होने आई 23 वर्षीय किशोरी अचानक रहस्यमय रूप से लापता हो गई। जौनपुर जिले के शाहपुर से शादी समारोह में शामिल होने आए परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चला।

जानकारी के अनुसार शाहपुर जौनपुर का एक परिवार विंध्याचल पुरानी वीआईपी रोड स्थित एक पुरोहित के बाड़े में शादी समारोह के लिए रुका था। शाम करीब चार बजे दुल्हन की चचेरी बहन अचानक गायब हो गई। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों में खोज की, लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लापता किशोरी के पिता ने बताया कि मेरी बेटी शादी में शामिल होने आई थी, लेकिन शाम से ही उसका कोई पता नहीं चल रहा है। हम पूरी रात से खोज कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं मिली।

विंध्याचल थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि जौनपुर से आए परिवार की 23 वर्षीय बेटी के गायब होने की सूचना मिली है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और विभिन्न स्थानों पर तलाश जारी है। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा