Uttar Pradesh

जीवन में सफलता की बुलंदियों को शिक्षा की सीढ़ी के सहारे ही छुआ जा सकता है : रजा मुराद

जीवन में सफलता की बुलंदियों को शिक्षा की सीढ़ी के सहारे ही छुआ जा सकता हैं: रज़ा मुराद
जीवन में सफलता की बुलंदियों को शिक्षा की सीढ़ी के सहारे ही छुआ जा सकता हैं

कानपुर, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । फिल्म ​अभिनेता रजा मुराद ने शनिवार को यहां कहा कि शिक्षा ही वह सीढ़ी है, जिसके सहारे जीवन में सफलता की बुलंदियों को छुआ जा सकता है।

​फिल्म ​अभिनेता बर्रा आठ स्थित मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर स्कूल का वार्षिक उत्सव में शामिल होने शहर पहुंचे थे। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता ने जीवन में शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है, के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होंने जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करने का संदेश दिया।

मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर स्कूल के प्रबंध निदेशक नोबेल कुमार ने बताया कि इस खास मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पस्तुत किए। इसमें नाटक, गीत और एकांकी प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवन में शिक्षा के महत्व को उजागर किया गया। उन्होंने बताया कि कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो बहुत ही सराहनीय रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को फिल्म स्टार रजा मुराद, एमएलसी अरुण पाठक व विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया है।

एमएलसी अरुण पाठक ने स्कूल के संचालन सभी टीचर्स, बच्चों को कार्यक्रम की बधाई देते हुए स्टेट लेवल पर सभी खिलाड़ी बच्चों को विशेष सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की प्रधानाचार्य ओल्गा प्रसाद, उप प्रधानाचार्य अनीता कुमार व छात्र आयुष पांडे ने किया। प्रबंधक निदेशक नोबल कुमार ने सभी अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर दीपक जैन, निखिल शुक्ला, कविता यादव, डायमंड यूसुफ, नेली मार्टिन, अभिषेक लायल,अजीत सिंह, पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।———-

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद