Uttar Pradesh

ओएसडी गीडा सहित पांच कार्मिकों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

गोरखपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्कृष्ट कार्य के लिए गीडा के ओएसडी अनुपम मिश्रा, प्रबंधक (सामान्य/प्रशासन) नंद किशोर जायसवाल, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पांडेय, सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामजतन शर्मा और सेवानिवृत्त लेखपाल जयप्रकाश वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ओएसडी अनुपम मिश्रा और चार अन्य कार्मिकों को यह सम्मान गीडा सीईओ के नेतृत्व में विगत तीन वर्षों में भूमि अधिग्रहण, धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के प्रोजेक्ट में योगदान, औद्योगिक भूमि आवंटन और इसके जरिये निवेश प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए प्राप्त हुआ।

गीडा स्थापना दिवस समारोह के मंच से उद्यमियों को शासन की नीतियों के तहत सब्सिडी और लोन का चेक भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्राप्त हुआ। एमएसएमई नीति 2022 के अंतर्गत मेसर्स विजन पैरेंटल प्राइवेट लिमिटेड के सुमित अग्रवाल को 1 करोड़ 69 लाख 59 हजार 499 रुपये तथा यूपी टेक्सटाइल एंड गारमेंटिंग पॉलिसी 2022 के अंतर्गत मेसर्स एबीआर पेट्रो प्रोडक्ट्स के अशोक कुमार अग्रवाल को 3 करोड़ 75 लाख 35 हजार रुपये की सब्सिडी मिली। जबकि ओडीओपी के तहत रेडीमेड गारमेंट के लिए जनार्दन को 10 लाख रुपये, सीएम युवा के तहत मेटल क्राफ्ट मेकिंग के लिए मनीष सिंह को 5 लाख रुपये का ऋण प्राप्त हुआ। इसी क्रम में तकनीकी उन्नयन योजना के तहत मेसर्स सिद्धिविनायक पैकेजर्स की संगीता पांडेय को 5 लाख रुपये की सब्सिडी का चेक और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत अर्चना शर्मा को दर्जी ट्रेड का टूलकिट मुख्यमंत्री ने प्रदान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय