
सांस्कृतिक मंचों और वेंडर्स स्टॉलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
वाराणसी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में काशी तमिल संगमम 4.0 के सफल आयोजन के लिए तैयारियों को फाइनल रूप देने की तैयारी है। शनिवार शाम जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार तैयारियों का जायजा लेने नमोघाट पर पहुंचे। घाट पर जिलाधिकारी ने तैयारियों को परखने के साथ स्थल (ग्राउंड) का गहन निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने विशेष रूप से नमो घाट पर स्थापित की जा रही विशेष प्रदर्शनियों, सांस्कृतिक मंचों और वेंडर्स स्टॉलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने और स्वच्छता व सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नमो घाट संगमम का मुख्य केंद्र है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यहां आने वाले तमिलनाडु के प्रतिनिधियों और आगंतुकों को सर्वोत्तम अनुभव मिले। सुरक्षा, पार्किंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
नोडल अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि संगमम अपनी थीम तमिल सीखें – तमिल कर्कालम के अनुरूप दोनों क्षेत्रों की सांस्कृतिक एकता को दर्शाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (एडीएम) आलोक वर्मा और एडीसीपी सरवणन टी. भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी