
ग्वालियर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में शनिवार को कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई संयुक्त टीम द्वारा रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान रेत के अवैध परिवहन में लिप्त 3 ट्रेक्टर -ट्रॉली व एक डंफर सहित कुल 4 वाहन पकड़े गए हैं।
तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली थाना सिरोल में और डंफर को विधिवत हजीरा थाना में ज़ब्त कर रखा गया है। साथ ही वाहनों पर मप्र खनिज ( अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई तहसीलदार सुरेश यादव, खनिज अधिकारी घनश्याम सिंह यादव और सहायक खनिज अधिकारी रमाकांत तिवारी द्वारा की गई। कलेक्टर रुचिका चौहान ने अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ लगातार और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर