Uttar Pradesh

इविवि : राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जनसेवा कार्यक्रम के दो बैचों का आयोजन

इविवि के कर्मचारीगण

प्रयागराज, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग, जेके संस्थान, विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जन सेवा कार्यक्रम के दो बैचों का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन चार मास्टर ट्रेनरों डॉ. रविन्द्र प्रताप सिंह, डॉ.सरोज यादव, डॉ. अर्चना सिंह और डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय कर्मयोगी पहल के अनुरूप विश्वविद्यालय कर्मचारियों की दक्षताओं को सुदृढ़ करना था।

इविवि के मीडिया प्रभारी डॉ अमित शर्मा ने शनिवार काे बताया कि कुल 96 शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी विभिन्न विभागों जैसे इलेक्ट्रॉनिक और संचार विभाग, वाणिज्य विभाग, रक्षा शास्त्र विभाग, प्रवेश भवन, विधि संकाय, भूगोल विभाग, सांख्यिकी विभाग, मानव शास्त्र विभाग आदि से शामिल हुए और प्रशिक्षण सत्रों को पूरा किया। इस कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू एवं डीन, सीडीसी प्रो. एन के शुक्ला, डीन, कॉमर्स संकाय प्रो. आदेश कुमार, एचआरडीसी के पूर्व निदेशक प्रो. जे ए अंसारी, पूर्व कैंपस इंचार्ज प्रो. तनवीर जे. सिद्दीकी, प्रो. रजनीश कुमार, निदेशक स्पोर्ट बोर्ड प्रो. सर्वश्रेष्ठ धामी, शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अर्चना चहल, प्रो. डी. सी. लाल, डॉ नीलेश आनंद, डॉ अजय सिंह, डॉ सोनल शंकर, डॉ एकता वर्मा, डॉ सरिता मैक्सवेल आदि ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को सार्वजनिक सेवा वितरण, क्षमता निर्माण और प्रशासनिक दक्षता से जुड़े प्रमुख आयामों से अवगत कराया गया।

पीआरओ ने बताया कि कार्यक्रम का समापन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, विधार्थी कल्याण एवं डीन, महाविद्यालय विकास प्रो. एन. के. शुक्ला के सम्बोधन के साथ हुआ। प्रो. शुक्ला ने आयोजकों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने निरंतर सीखने और प्रशिक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह जन सेवा की भावना को मजबूत करता है और विश्वविद्यालय में एक अधिक सक्षम और उत्तरदायी प्रशासनिक ढांचा विकसित करने में सहायक है। यह आयोजन विश्वविद्यालय कर्मचारियों में पेशेवर उत्कृष्टता और जवाबदेही को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र