

जौनपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोडीन कफ सिरप की तस्करी और अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी के बाद से प्रदेश भर में इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इस प्रकरण में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम बार-बार सामने आने के बाद अब राजनीति भी शुरू हो गई है।
शनिवार को धनंजय सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी है कि कफ सिरप के मुद्दे पर उनके कुछ राजनीतिक विरोधियों ने पत्रकारों को गुमराह कर उनके बारे में भ्रम फैलाने का प्रयास किया है। पूर्व सांसद ने आगे बताया कि यह प्रकरण वाराणसी से जुड़ा होने के कारण कांग्रेस और अन्य दलों के नेता झूठे आरोप लगाकर प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से इस मामले की गहनता से जांच करा रही है। सच्चाई सामने आ जाएगी।
धनंजय सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इस पूरे प्रकरण की व्यापक जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया। उनका कहना था कि इससे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी और अनर्गल आरोपों तथा झूठी खबरों पर विराम लग सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं, ताकि भ्रामक खबरें चलवाने वालों और राज्य सरकार की छवि धूमिल करने वालों का चेहरा उजागर हो सके।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव