Madhya Pradesh

अनूपपुर: जिपं सीईओ का स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण, चिकित्सक एवं स्टाफ की समय पर उपस्थित के दिये निर्देश

काेतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जानकारी लेते हुए
मरीज से जानकारी लेते हुए

अनूपपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने शनिवार को कोतमा जनपद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा एवं कोठी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगरानी व उप स्वास्थ्य केंद्र बहेराबांध का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जहां साफ -सफाई पर लगाई फटकार के लिए फटकार लगाते हुए नियमित सफाई के निर्देश दियें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलका तिवारी तथा बीएमओ डॉ के एल दीवान सहित अन्य संबंधी जन उपस्थित रहे।

जिला पंचायत की सीईओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, डॉक्टर रूम, बाल रोग कक्ष, ऑक्सीजन एवं स्टोर कक्ष के निरीक्षण के साथ स्टाफ तथा दवाईयो की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगरानी तथा उप स्वास्थ्य केंद्र बहेराबांध का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान बीएमओ को शौचालय तथा परिसर की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के स्टोर कक्ष तथा शौचालय की आवश्यक मरम्मत का कार्य एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए। डिजिटल एक्स-रे रूम, टीवी रूम, टीकाकरण कक्ष, पोषण पुनर्वास केंद्र, प्रसव कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण करते हुए भर्ती बच्चों को पोषण आहार एवं माताओं को नियमित आहार प्रदान किए जाने के निर्देश देते हुए प्रतिदिवस स्वास्थ्य प्रगति की निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ के नियमित उपस्थिति, दवाइयां की पर्याप्त उपलब्धता तथा मरीजों के बेहतर उपचार के संबंध में निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला