Uttar Pradesh

धैर्य व साहस बनाते हुए अपने लक्ष्य को भेदें बच्चे : राजेंद्र सिंह

धैर्य व साहस बनाते हुए अपने लक्ष्य को भेदें बच्चे

कानपुर, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में के मार्शमैलो ट्री एजुकेशन सेंटर द व आर. के. एजुकेशन के संयुक्त रूप से मेमोरियल मिनी मैराथन (दौड़) का आयोजन पूरे जोश के साथ सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों के 200 बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रेसिडेंट ऑफ़ कानपुर आर्चरी एसोसियेशन राजेंद्र सिंह यादव उपस्थित हुए। यह जानकारी शनिवार को प्रधानाचार्य उपासना त्रिवेदी ने दी।

प्रधानाचार्य उपासना त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रेसिडेंट ऑफ़ कानपुर आर्चरी एसोसिएशन राजेंद्र सिंह यादव को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत सभी धावको को स्टार्टिंग लाइन में खड़ा किया और मुख्य अतिथि ने पलैग ऑफ कर मैराथन दौड़ का शुभारम्भ किया।

उन्होंने बताया कि दौड़ में सबसे आगे ट्रैफिक व पुलिस बल के जवानों ने मोर्चा संभाला। वहीं तीन मोटर साईकिल पर सबसे आगे पायलेटिंग पीटीआई कर रहे थे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी ।

प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता सम्पन्न होने पर मुख्य अतिथि ने सभी खिलाडियों को धैर्य व साहस बनाये रखना व अपने लक्ष्य को भेदना सिखाया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं देवेन्द्र त्रिवेदी ने शॉल पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विशेष रूप से सचिव रॉकी एडविन, विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकायें भी उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद