
बलिया, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर एक ओर जहां बीएलओ के तनाव की खबरें सुर्खियों में हैं, वहीं बलिया के बेल्थरारोड तहसील के 17 बीएलओ ने अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल कर लिया है। उनकी इस तत्परता के लिए शनिवार को एडीएम त्रिभुवन ने साल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिन बीएलओ को सम्मानित किया गया है, उनमें रूमी सिंह बूथ संख्या 72, हरीश कुमार शुक्ला बूथ संख्या 374, दिनेश कुमार बूथ संख्या 229, मनीष सिंह बूथ संख्या 185, संतोष यादव बूथ संख्या 292, राम प्रेम बूथ संख्या 154, अजीत कुमार भारती बूथ संख्या 128, हरिश्चंद्र प्रसाद बूथ संख्या 42, सुभाष बूथ संख्या 30, जावित्री बूथ संख्या 319, अंशु श्रीवास्तव बूथ संख्या 109, सुमित मौर्या बूथ संख्या 102, धनंजय द्विवेदी बूथ संख्या 19, संतोष कुमार भारती बूथ संख्या 252, अवलंब बूथ संख्या 247 व ब्रजभूषण प्रसाद बूथ संख्या 119 शामिल हैं। एडीएम त्रिभुवन ने बताया कि विधानसभा बेल्थरा रोड में बीएलओ अच्छा कार्य कर रहे हैं। इस विधानसभा का 54.22 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यहां तीन दिवस के अंदर कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले बूथ लेवल अधिकारियों से कहा गया है कि आसपास के बीएलओ को मार्गदर्शन करें और पूरी विधानसभा में शत-प्रतिशत कार्य करने में अपना सहयोग दें। साथ ही उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड को निर्देशित किया गया कि अच्छे बीएलओ का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और उन्हें भी जो बूथ लेवल ऑफिसर खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, सूची भेजते रहें ताकि वह अपना योगदान दे सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी