
—अतिथियों को यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए व्यापक तैयारियाँ, इस बार वाराणसी से भी 300 छात्र तमिलनाडु जाएंगे
वाराणसी, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी (वाराणसी) काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण की मेजबानी के पूरी तरह तैयार है। काशी और तमिलनाडु के ऐतिहासिक सम्बंधों के भव्य उत्सव की शुरूआत दो दिसम्बर से होगी। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में 15 दिसम्बर तक चलने वाले कार्यक्रम के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी-मद्रास शैक्षणिक साझेदार हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत, बीएचयू और आईआईटी-बीएचयू 2 से 15 दिसम्बर के बीच विभिन्न विषयों पर शैक्षणिक सत्रों की श्रृंखला संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे। दोनों संस्थान काशी तमिल संगमम् 4.0 के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने और जनसंपर्क के लिए वाराणसी में मुख्य कार्यक्रम से पूर्व अनेक गतिविधियाँ भी आयोजित कर रहे हैं। बीएचयू कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय के समिति कक्ष-1, केन्द्रीय कार्यालय में काशी तमिल संगमम 04 के कार्यक्रमों के बारे में मीडिया कर्मियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काशी तमिल संगमम् की शुरुआत से ही सक्रिय भागीदार होना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। हमने, आईआईटी-बीएचयू के साथ मिलकर, हमारे अतिथियों को यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं, जिसकी स्मृतियां जीवन भर उनके साथ रहेंगी। प्रो. चतुर्वेदी ने कहा, “काशी ज्ञान और बौद्धिकता की नगरी है।
प्राचीन काल से ही विश्व भर से लोग काशी आकर ज्ञान अर्जित करते रहे हैं और अपने आंतरिक अस्तित्व का उत्थान करते रहे हैं। काशी तमिल संगमम् हमें ज्ञान साझा करने और नई अंतर्दृष्टियाँ विकसित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। एक ज्ञान भागीदार के रूप में, बीएचयू ने विविध तरीकों से ज्ञान-विनिमय को सुगम बनाने की व्यापक योजना बनाई है, जिसमें विभिन्न विषयों पर शैक्षणिक सत्र, बीएचयू के संग्रहालय, पुस्तकालय, शोध प्रयोगशालाओं और शैक्षणिक सुविधाओं का भ्रमण शामिल है, जो विश्वविद्यालय की समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् 4.0 का विषय “लेट अस लर्न तमिल – तमिऴ् करकलाम” भाषाई सद्भाव और सांस्कृतिक एकता के केंद्रीय संदेश को दर्शाता है। यह इस बात पर बल देता है कि भारत की सभी भाषाएँ, चाहे वे किसी भी क्षेत्र से हों, साझा भारतीय विरासत से जुड़ी हैं। वार्ता में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने बताया कि इस वर्ष के संगमम् का मुख्य विषय—‘कर्पोम् तमिल’—तमिल भाषा सीखने को गहन सांस्कृतिक और बौद्धिक सहभागिता के द्वार के रूप में सुंदर ढंग से प्रस्तुत करता है। भाषा, जब तक परिचित न हो, चुनौतीपूर्ण लग सकती है, लेकिन सीखने पर यह नए विचारों और समझ का सेतु बन जाती है। आज डिजिटल तकनीकों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग और कम्प्यूटेशनल लिंग्विस्टिक्स में तेज प्रगति के साथ, भाषाओं तक पहुँच काफ़ी आसान और अधिक समावेशी हो गई है।
— सात विभिन्न समूह बीएचयू परिसर में भ्रमण करेंगे
प्रो. पात्रा ने बताया कि काशी तमिल संगमम् में आने वाले सात विभिन्न समूह काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में भी भ्रमण करेंगे । और बीएचयू एवं आईआईटी-बीएचयू की ओर से आयोजित शैक्षणिक सत्रों में भाग लेंगे। पहला समूह, जिसमें विद्यार्थी शामिल हैं, 3 दिसम्बर को—“तमिल कल्पना में काशी: महाकवि सुब्रमण्यम भारती और उनकी विरासत” विषय पर आधारित समूह में हिस्सा लेगा। दूसरा समूह 5 दिसम्बर को आएगा जिसमें शिक्षक शामिल होंगे, और उनका विषय होगा—“काशी और तमिलनाडु की आध्यात्मिक और दार्शनिक परंपराएँ”। तीसरा समूह, जिसमें लेखक और मीडिया पेशेवर शामिल होंगे, 7 दिसम्बर को “काशी के समावेशी साहित्य और पत्रकारिता में भारत” विषय का अन्वेषण करेगा। कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को समर्पित चौथा समूह 9 दिसम्बर को “सतत खाद्य प्रणाली” विषय पर भाग लेगा। 11 दिसम्बर को आने वाला पाँचवाँ समूह, जिसमें पेशेवर और कारीगर शामिल होंगे, “पवित्र संबंध: काशी और कांचीपुरम के बीच संवाद” विषय पर केंद्रित होगा। छठा समूह, जिसमें महिलाएँ शामिल होंगी, 13 दिसम्बर को “समृद्ध महिलाएँ, समृद्ध भारत” विषय पर चर्चा करेगा। अंतिम समूह, जिसमें शास्त्रीय संगीतज्ञ, आध्यात्मिक ग्रंथ शिक्षकों और वक्ताओं सहित आध्यात्मिक प्रतिभागी शामिल होंगे, 15 दिसम्बर को “दिव्य सूत्र” विषय पर आधारित सत्र में भाग लेगा।
इसके अलावा काशी तमिल संगमम् के अंतर्गत, बीएचयू और आईआईटी-बीएचयू नमो घाट पर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और तकनीकी दक्षता को प्रदर्शित करने के लिए विशेष प्रदर्शनी भी लगाएंगे। बीएचयू का स्टॉल बहु-विषयक शिक्षा के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करेगा और यह दर्शाएगा कि विश्वविद्यालय मूल्य-आधारित, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में कैसे योगदान दे रहा है। प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थानों और संकायों की शोध उत्कृष्टता और शैक्षणिक विशेषज्ञता भी प्रदर्शित की जाएगी, साथ ही दृश्य कला, प्रदर्शन कला और भारत कला भवन पर विशेष प्रदर्शन भी होंगे। आईआईटी (बीएचयू) का स्टॉल संस्थान की तकनीकी उत्कृष्टता, अत्याधुनिक अनुसंधान, नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र और शैक्षणिक योगदानों को प्रदर्शित करेगा। इसमें पाँच विषयगत पोस्टर और तीन चयनित वीडियो शामिल होंगे जो प्रमुख शोध उपलब्धियों, राष्ट्रीय मिशन, तकनीकी नवाचारों और आईआईटी बीएचयू परिसर एवं उसकी अवसंरचना का अवलोकन प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के काशी तमिल संगमम् की एक अनूठी विशेषता है — हिंदी में दक्ष तमिल शिक्षकों का वाराणसी आना, जो विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों को तमिल भाषा के आधारभूत ज्ञान और इसकी विरासत के बारे में पढ़ाएंगे। भारतीय भाषा के विभाग, कला संकाय, बीएचयू के तमिल अनुभाग द्वारा इस पहल का समन्वय, वाराणसी जिला प्रशासन के साथ मिलकर किया जा रहा है। चेन्नई स्थित केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान द्वारा तैयार अध्ययन सामग्री के आधार पर 50 शिक्षकों और दो समन्वयकों को प्रशिक्षित किया गया है। इन शिक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा चयनित 50 स्कूलों (सरकारी और निजी) में भेजा जाएगा, जहाँ वे 30 छात्रों के चयनित समूह को 15 दिनों तक बुनियादी तमिल संवाद सिखाएँगे। सीआईसीआई द्वारा तैयार पाँच-खंडीय अध्ययन सामग्री हिंदी के माध्यम से तमिल सिखाने के लिए डिज़ाइन की गई है। कुल 1,500 विद्यार्थियों को मौखिक तमिल सिखाई जाएगी, जिससे इस वर्ष के काशी तमिल संगमम् का विषय ‘लेट अस लर्न तमिल’ और सुदृढ़ होगा।
—काशी से 300 छात्र तमिलनाडु भ्रमण पर जाएंगे
काशी तमिल संगमम् 4.0 का इस बार एक अन्य विशेष आकर्षण वाराणसी के 300 विद्यार्थियों का तमिलनाडु भ्रमण है। इन छात्रों का चयन एक ऑनलाइन क्विज़ के माध्यम से किया जा रहा है, जिसके लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने एक समर्पित पोर्टल विकसित किया है। यह क्विज़ 7 दिसंबर को आयोजित होगी। चयनित विद्यार्थी तमिल भाषा सीखने के साथ-साथ सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न स्थलों और संस्थानों का भी भ्रमण करेंगे। इसके अतिरिक्त, काशी हिंदू विश्वविद्यालय का सयाजीराव गायकवाड़ केंद्रीय पुस्तकालय दुर्लभ पांडुलिपियों और पुस्तकों की एक विशेष प्रदर्शनी आयोजित करेगा, जिसमें तमिल शिक्षण संसाधन भी प्रदर्शित किए जाएँगे। यह प्रदर्शनी 3 दिसंबर से प्रारंभ होगी। पुस्तकालय तमिल सीखने और सिखाने के लिए ऑनलाइन संसाधनों के ऑडियो-विज़ुअल भी प्रदर्शित करेगा। नोडल अधिकारी डॉ. अंचल श्रीवास्तव ने बताया कि काशी तमिल संगमम् की तैयारियों के तहत बीएचयू और आईआईटी (बीएचयू) द्वारा वाराणसी में कई पूर्व-कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी