
फर्रुखाबाद,29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाण पुनरीक्षण
(एसआईआर) अभियान में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने बाले बीएलओ का सम्मान समारोह शनिवार काे आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के 45 बीएलओ सम्मानित किए गए।
इसी क्रम में 192 कायमगंज विधानसभा के 17 बीएलओ, 193 अमृतपुर के 5 बीएलओ, 194 फर्रूखाबाद के 6 बीएलओ व 195 भोजपुर विधानसभा के 17 बीएलओ को माला पहनाकर और प्रशस्तिपत्र प्रदानकर जिलाधिलारी ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिलारी ने कार्य पूर्ण करने बाले सभी बीएलओकी प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हाेंने कहा कि आपने राष्ट्रीय महत्व के कार्य को समय से पूर्ण किया है, आप अपने सभी साथियों को भी अच्छा कार्य करने के लिये प्रेरित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिलारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar