Uttar Pradesh

एसआईआर कार्य के लिए 30 नवंबर को खुले रहेंगे विद्यालय व मतदेय स्थल

फोटो

औरैया, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपदवासियों को शनिवार काे अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य जारी है। यह प्रक्रिया 4 नवंबर से प्रारंभ होकर 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं और भरे हुए प्रपत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में 30 नवंबर को जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दिन सभी मतदेय स्थलों से संबंधित विद्यालय एवं कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। बीएलओ, बीएलए, वालंटियर सहित सभी पदाभिहीत अधिकारी मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर गणना प्रपत्र प्राप्त करेंगे। वहीं सुपरवाइजर, पर्यवेक्षक अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नोडल अधिकारी पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कार्य की निगरानी करेंगे।

विशेष अभियान के दौरान बीएलओ, बीएलए और वालंटियर घर-घर जाकर शेष गणना प्रपत्र प्राप्त करेंगे तथा डिजिटाइजेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। कार्य समाप्ति के उपरांत सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वर्किंग सेंटर पर पहुंचकर सुपरवाइजर व बीएलओ के साथ डिजिटलाइजेशन पूरा कराएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि गणना प्रपत्र के डिजिटलीकरण के लिए केवल पांच दिन शेष हैं। इसलिए सभी मतदाता अपने-अपने प्रपत्र शीघ्र भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि उनका नाम आगामी निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार