Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपति जेआरडी टाटा की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपति जेआरडी टाटा की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भाेपाल, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत में पहली कमर्शियल एयरलाइन की नींव रखने वाले उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक जे.आर.डी. टाटा की आज शनिवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अपने संदेश में कहा उद्योगपति, भारत रत्न, जे. आर. डी. टाटा जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने देश में इंजीनियरिंग, होटल, वायुयान सहित अन्य उद्योगों के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया। उद्योग जगत की प्रगति के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।

————–

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे