



महोबा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में पेंशनरों ने शनिवार काे अनोखा प्रदर्शन किया गया है। जहां शनिवार को पेंशनर्स मौन होकर कटोरी चम्मच बजाते हुए सड़कों पर निकले। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के बैनर तले भारी संख्या में सेवानिवृत्त कार्मिकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सदर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के महामंत्री बी. के. तिवारी ने बताया कि आठवें वेतन आयोग की टर्म्स ऑफ रिफरेंस में पेंशनरों को सम्मिलित किये जाने सहित राशिकरण की कटौती 11 वर्ष, 18 महीने का डीए भुगतान के साथ डिजिटल परिचय-पत्र, पेंशन संगठन के अध्यक्ष/महामंत्री को सचिवालय पास, चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का समय से निस्तारित कराए जाने की मांग को लेकर जनपद मुख्यालय स्थित कचहरी से नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम शिवध्यान पाण्डेय को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
समस्याओं के निस्तारण की मांग
इस दाैरान पेंशनरों के द्वारा पारिवारिक पेंशनरों के नॉमनी अंकित न होना, पेंशनर की मृत्यु की दशा में प्रपत्र-3 की मांग करना, सामाजिक सरोकार की बैठकों की सूचना पेंशनर प्रतिनिधियों को न देना, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त कार्मिकों के देयकों एवं पारिवारिक पेंशन न देना सहित अन्य मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन कर आंदोलन का शंखनाद किया।
संस्थान के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए पेंशन कोई खैरात नहीं है, वह पेंशनरों द्वारा जीवन भर देश व प्रदेश की सेवा का प्रतिफल है। यदि सरकार ने समय रहते उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो पेंशनर अपने वोट की ताकत का एहसास कराएगी। सरकारी सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन को आठवें वेतन आयोग की शर्तों से गायब किया जाना, सरकार की पेंशन बंद करने की साजिश बताया है।
इस मौके पर पेंशनर शिवकुमार त्रिपाठी, अरविन्द खरे, रामशरण त्रिपाठी, ईश्वरी प्रसाद तिवारी, कालका प्रसाद गुप्ता, ओपी सिंह, अरुण खरे, इस्तियाक खां, जगदीश कुमार, महेन्द्र गुप्ता, बसंतलाल गुप्ता, बाबूलाल नायक पनवाड़ी, योगेश पाठक चरखारी, राकेश कुमार थापक, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पुष्पा सक्सेना, इन्द्रमा, गीता पाण्डेय, सत्यभामा, शहनाज परवीन, कमलेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में पेंशनर मौजूद रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran)