
बांदा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जे. रीभा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025 में शत-प्रतिशत कार्य समय पर पूरा करने वाले 14 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डीएम ने विधानसभा क्षेत्रवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ अरविन्द कुमार गुप्ता (शिक्षामित्र), अनुराधा (आंगनबाड़ी), भागवत प्रसाद (शिक्षामित्र) 232-तिंदवारी विधानसभा से, रामकरन, अरुण कुमार, सुरेश कुमार व मनोज कुमार उपाध्याय (शिक्षामित्र) 233-बबेरू एवं 234-नरैनी विधानसभा से, जबकि प्रियंका जैन (सहायक अध्यापक) और सर्वेश तिवारी (सहायक अध्यापक) 235-बांदा विधानसभा को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्मानित बीएलओ ने समयबद्धता और जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि अन्य बीएलओ भी इसी गंभीरता और तत्परता से निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को पूरा करें। उन्हाेंने सम्मानित बीएलओ से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव साझा करते हुए अन्य बीएलओ की मदद करें, ताकि जिले में एसआईआर कार्य और अधिक गति से पूरा हो सके।
कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (वि./रा.) कुमार धर्मेंद्र तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एस. रजौरिया भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran)