Uttar Pradesh

वरिष्ठ नागरिक पेन्शनर्स सेवा संस्थान ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

वरिष्ठ नागरिक पेन्शनर्स सेवा संस्थान ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए

जौनपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिक पेन्शनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संस्थान ने कहा कि प्रदेश की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले पेन्शनर्स आज अनेक जटिलताओं से जूझ रहे हैं, जिनके समाधान के लिए शासन का ध्यान आवश्यक है।

संस्थान के कोषाध्यक्ष रमाकान्त श्रीवास्तव ने जारी ज्ञापन में कहा कि पेन्शनरों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर तत्काल निर्णय लिया जाए जिनमें प्रमुख रूप से पेन्शनरों के लिए डिजिटल परिचय पत्र जारी करना, पेन्शनर सलाहकार समिति में संस्थान को सदस्य के रूप में शामिल करना। विधवा बहू को आश्रित की श्रेणी में मानकर पारिवारिक पेन्शन उपलब्ध कराना है। पारिवारिक पेन्शन के लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण शामिल है। साथ ही सेवानिवृत्त अधिकारियों व शिक्षकों के चिकित्सा दावों के निस्तारण में हो रही देरी को दूर किया जाए।

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से निजी चिकित्सालयों में उपचार के दौरान पेन्शनरों को हो रही असुविधाओं का भी समाधान करने की बात कही गई है। इसके साथ ही 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पर अतिरिक्त पेन्शन वृद्धि लागू करने, राशिकरण की कटौती अवधि को 11 वर्ष तय करने तथा चित्रकूट कोषागार पेन्शन घोटाले की आड़ में पेन्शनरों की पेंशन को बैंक भेजने की कथित प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग भी की है।

संस्थान ने कोषागार सॉफ्टवेयर में संशोधन कर पेन्शनरों को जीवित प्रमाण पत्र एवं पेन्शन की जानकारी एमएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने पर भी बल दिया है। संस्थान ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देंगे। इससे प्रदेश के लाखों पेन्शनरों को राहत मिलेगी।—————–

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव