Uttar Pradesh

मंडलीय स्तर पर पुलिस पेंशनर्स की बैठक,डीआईजी ने समस्या निस्तारण के दिए निर्देश

आवश्यक निर्देश देते डीआईजी

बांदा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस की अध्यक्षता में मंडलीय पुलिस पेंशनर्स बैठक आयोजित की गई। बैठक में बांदा के पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, महोबा के पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक सुश्री दीक्षा शर्मा तथा सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा सुश्री मेविस टॉक मौजूद रहीं।

मंडल के चारों जनपद बांदा, महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर के पुलिस पेंशनर्स ने बैठक में भाग लेकर अपनी-अपनी समस्याएं और आवेदन प्रस्तुत किए। डीआईजी ने सभी पेंशनर्स की समस्याएं जैसे लंबित पेंशन प्रकरण, परिवार पेंशन विवाद, जीपीएफ/ग्रेच्युटी संबंधी मुद्दे, चिकित्सीय प्रतिपूर्ति, जैसे विषयों को व्यक्तिगत रूप से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस पेंशनर्स को साइबर अपराधों के बढ़ते तरीकों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। डीआईजी ने कहा कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन 1930 या स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिस पेंशनर्स के साथ उनकी सेवा एवं योगदान को ध्यान में रखते हुए सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बांदा बेलास यादव, पुलिस पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह