
वाराणसी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करौंदी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (राजकीय आईटीआई) में आगामी 9 और 10 दिसंंबर को काशी सांसद रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को जिला प्रशासन कराने जा रहा है और इसमें आयोजक मंडल में एसबीआई, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत, नगर निगम शामिल हाेंगें।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस संबंध में शनिवार काे जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के नौजवानों के लिए यह बड़ा अवसर है कि काशी सांसद रोजगार महाकुंभ में नि:शुल्क हिस्सा बनकर वे रोजगार पाने को प्रतिभाग कर सकते हैं। बीएचयू के हैदराबाद गेट के निकट राजकीय आईटीआई में सुबह से ही विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि इस आयोजन में पहुंचगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र