Uttar Pradesh

गोआश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: जिलाधिकारी

फोटो

औरैया, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शनिवार को जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश को ठंड से बचाव के लिए टाट, पट्टी, फूस, अलाव सहित सभी आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों व संबंधित अधिकारियों को सक्रिय रूप से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

जूम मीटिंग में जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति फीडिंग की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित संस्थानों से संपर्क कर प्री-मैट्रिक व अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रवृत्ति का डेटा तत्काल अपलोड कराया जाए, जिससे पोर्टल पर प्रगति दर्ज हो सके।

जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में बताया कि 30 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी बूथवार भ्रमण कर अवशेष कार्य पूर्ण कराएं। सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए गए कि प्रातः नौ बजे से सायं पांच बजे तक अभियान में सक्रिय रहकर दिन के अंत में तहसील पहुंचकर शेष कार्य निपटाएं।

जिलाधिकारी ने आमजन को यह भी अवगत कराने के निर्देश दिए कि एक से अधिक स्थान पर गणना प्रपत्र भरने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एसआईआर से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए कंट्रोल रूम टोल फ्री नंबर 1950 व 05683-249533 पर संपर्क किया जा सकता है। —————–

(Udaipur Kiran) कुमार