बांदा, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में कर्ज और आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कालिंजर थाना क्षेत्र के गड्डिहा गांव का रहने वाला 22 वर्षीय इरफान पुत्र रसूल खान पिछले कई महीनों से बीमार चल रहा था। उसकी किडनी खराब थी और इलाज पर पहले ही लाखों रुपये खर्च किए जा चुके थे। वह इन दिनों अपने बहनोई वसीम के घर दुवरिया गांव में देशी इलाज कराने आया था।
गुरुवार शाम करीब छह बजे वह बिना बताए घर से निकल गया और बागै नदी पुल के पास प्रयागराज–अम्बेडकर नगर ट्रेन की चपेट में आकर उसने आत्महत्या कर ली। वहां मौजूद ट्रैकमैन ने शुक्रवार को घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
मृतक के बहनोई वसीम ने बताया कि करीब एक साल पहले इरफान के बड़े भाई रिजवान की किडनी फेल हो गई थी, जिसके इलाज में लगभग 20 लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन वह भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया। इसी बीच इरफान की किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया। इलाज पर पहले ही परिवार की चार बीघा जमीन बिक गई और करीब 10 लाख रुपये का कर्ज भी चढ़ गया। बढ़ते आर्थिक बोझ और बीमारी से परेशान होकर इरफान हमेशा तनाव में रहता था।
उसके पिता मुंबई में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की अचानक मौत की खबर सुनकर मां सुभ्रा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष कलिंजर ने बताया प्रथम दृष्टया आत्महत्या हत्या का मामला है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह