
राजगढ़, 28 नवंबर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी जोड़ के समीप शुक्रवार को विपरीत दिशा में जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में जिले के पचोर नगर में रहने वाली महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार चालक पति सहित अन्य घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार प्रेस काॅलोनी पचोर निवासी जगदीश सोनी देवास में आयोजित परिवाररिक कार्यक्रम में शामिल होकर परिवार सहित कार से लौट रहे थे। इसी दौरान शाजापुर जिले के सुनेरा थाना अंतर्गत ग्राम अभयपुर-पनवाड़ी के बीच विपरीत दिशा से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार नीतू पत्नी जगदीश सोनी निवासी प्रेस काॅलोनी पचोर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पति जगदीश सोनी को गंभीर चोटें लगी। कार में सवार कीर्ति सोनी,तेज सोनी और मासूम बच्चे को हल्की चोटें आई है। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक जगदीश सोनी को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक