Madhya Pradesh

नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री पहुंचे अल्प प्रवास पर

नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री पहुंचे अल्प प्रवास पर

जबलपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल सहित अन्य ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने पार्टी के लोगों से शहर के संबंध में जानकारी लेते हुए विकास कार्यों के बारे में चर्चा की।

उन्होंने कहा कि किसी भी शहर का विकास वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही निर्भर होता है, इसलिए हमारे प्रयास इस दिशा में जारी हैं। नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री विजयवर्गीय ने शहर के उद्यानों को स्वच्छ और सुंदर बनाने, नर्मदा का उत्थान करने,मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया।

उन्होंने चर्चा कर स्पष्ट किया कि संस्कारधानी को महानगर की तर्ज पर विकसित करने के लिए काम चल रहा है और इसके लिए अगला मास्टर प्लान विकसित जबलपुर को ध्यान रखकर ही तैयार किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी के लोगों से विकास कार्यों पर नजर रखने के लिए कहा।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक