
राजगढ़,28 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीना रिफाइनरी में तकनीकी आधुनिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है, जिसमें 16 साल पुरानी कंट्रोल युनिट को बदलकर अत्याधुनिक कंट्रोल युनिट स्थापित की जा रही है। इस युनिट का परीक्षण, गुणवत्ता जांच और तकनीकी निरीक्षण के लिए ब्यावरा निवासी विक्की खस 29 नवंबर शनिवार को अमेरिका रवाना होंगे।
विक्की खस मूलतः ब्यावरा के निवासी और वरिष्ठ पत्रकार कमल खस के अनुज भ्राता है। वह वर्तमान में भारत पेट्रोलियम की बीना रिफाइनरी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। रिफाइनरी के संचालन, नियंत्रण व्यवस्था और तकनीकी प्रबंधन में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चयनित किया गया है। विक्की खस अमेरिका के शिकागो शहर स्थित तकनीकी सेंटर में पहुंचकर नई कंट्रोल युनिट का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान वह युनिट की कार्यक्षमता, सुरक्षा पैरामीटर,कंट्रोल सिस्टम रिस्पाॅन्स, आॅटोमेशन टेस्टिंग और विभिन्न तकनीकी प्रक्रियाओं का गहन विश्लेषण करेंगे, सभी परीक्षण सफल होने के बाद इस युनिट को भारत भेजकर बीना रिफाइनरी में स्थापित किया जाएगा।
विक्की खस ने बताया कि नई कंट्रोल युनिट के पहुंचने से रिफाइनरी की कार्य क्षमता, सुरक्षा और उत्पादन दक्षता में उल्लेखनीय वृद्वि होगी। इससे उर्जा प्रबंधन,प्रोसेस कंट्रोल और अधिक सटीक हो जाएगा, जिससे रिफाइनरी का संचालन अधिक सुचारु और आधुनिक तकनीक पर आधारित हो सकेगा। रिफाइनरी प्रबंधन और स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर काफी उत्साह है कि ब्यावरा के युवा इंजीनियर को ऐसे महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षण कार्य की जिम्मेदारी मिली है। यह क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण उपलिब्ध मानी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक