Madhya Pradesh

राजगढ़ःराज्यसभा में राष्ट्रीय नारों पर रोक को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय नारों पर रोक को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

राजगढ़,28 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा में वंदे मातरम् और जय हिन्द जैसे राष्ट्रीय नारों के उच्चारण पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियवृतसिंह खींची के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम निधि भारद्वाज को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेखित है कि वंदे मातरम् और जय हिन्द वह नारे है, जिससे आजादी की लड़ाई में देशवासियों में नई उर्जा का संचार हुआ था। लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने इन्हीं नारों के साथ अपने प्राण न्योछावर किए थे। पार्टी के अनुसार राष्ट्र भावना से जुड़े ऐसे नारों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय शहीदों के गौरव और आजादी की विरासत का अपमान है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिन्द फौज के सैनिक जय हिन्द बोलकर रणभूमि में शहीद हुए थे। इसलिए इस नारे की अवहेलना राष्ट्र के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाती है। कांग्रेस ने ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार को राजधर्म निभाने तथा इस निर्णय पर पुनःविचार कर वापस लेने की सलाह दी जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि राष्ट्र भावना से जुड़े ऐसे नारों को सीमित करने का कोई भी प्रयास जनभावना के खिलाफ होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक