Uttar Pradesh

फतेहपुर: अखिलेश यादव पहुंचे मृतक लेखपाल के घर, मां व बहन से मुलाकात कर दी सांत्वना

मृतक लेखपाल के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते सपा मुखिया अखिलेश यादव

फतेहपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार देर शाम सपा मुखिया अखिलेश यादव मृतक लेखपाल के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बे में मृतक लेखपाल सुधीर कुमार के परिजनों से आज शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को दो लाख रुपये की तत्काल आर्थिक मदद दी और कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की प्रदेश सरकार से अपील की है। देर शाम वह अचानक सुधीर के घर पहुंचे मां और उसकी बहन को सांत्वना दिलाया।

उन्होंने कहा कि यह मौत हादसा नहीं, सिस्टम की लापरवाही और अफसरों की प्रताड़ना का नतीजा है। उन्होंने परिवार को भरोसा दियाआप अकेले नहीं हैं। यह लड़ाई पूरे प्रदेश के कर्मचारियों की है। उपजिलाधिकारी बिन्दकी सहित दोषी अब नहीं बचेंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटनाक्रम को बेहद गंभीर बताते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार में हारने वाले बूथों पर वोट कटवाने की रणनीति अपना चुकी है और अब यूपी में भी जल्दबाज़ी में एसआईआर कराकर जनता को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार झूठ का सहारा ले रही है जबकि सनातन सत्य पर अडिग रहता है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार