Uttar Pradesh

गंजारी राजातालाब में बन रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 75 फीसदी कार्य पूरे

गंजारी राजातालाब में बन रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कमिश्नर

वाराणसी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के राजातालाब गंजारी में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर एस.राजलिंगम पहुंचे। कमिश्नर ने निर्माणाधीन स्टेडियम में कार्यो का निरीक्षण करते हुए वर्तमान प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अफसरों ने बताया कि परियोजना का 75 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। बारिश के वजह से रुके हुए कार्यों को शुरू किया जा चुका है। आगामी मार्च-अप्रैल के मध्य तक पूरा कर लिया जायेगा।

मंडलायुक्त ने इस दौरान निर्माण कार्य में आ रही चुनौतियों और बाधाओं की भी जानकारी ली। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए। कमिश्नर ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को जोड़ने वाले मार्गों हरसोस—सुईचक–गंगापुर मार्ग, रोहनियां – गंगापुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया। अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1, लोक निर्माण विभाग आशुतोष कुमार सिंह ने हरसोस—सुईचक–गंगापुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की जानकारी दी। इसी तरह रोहनिया से गंगापुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता ने जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम निर्माण से जुड़े कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी, लोकनिर्माण विभाग के अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी