
-लेखा परीक्षा सप्ताह 2025 सम्पन्न
प्रयागराज, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधान महालेखाकार लेखापरीक्षा प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित ऑडिट सप्ताह का समापन शुक्रवार को हो गया। इस अवसर पर एनसीजेडसीसी तथा कार्यालय के कर्मचारियों एवं उनके परिजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही सप्ताह भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि समापन समारोह में राज कुमार प्रधान महालेखाकार ने सीएजी के बढ़ते रोल, डाटा आधारित लेखापरीक्षा के महत्व और उसमें लेखापरीक्षा के दायित्वों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी में काम का बोझ और मनोरंजन की जरूरत को पूर्ण करना हमारा दायित्व है। ऑडिट सप्ताह मे मनोरंजन, मानसिक स्वास्थ्य, तनाव कम करना, क्रिएटिविटी को बढ़ाना रहा है।
महालेखाकार सुरेंद्र कुमार ने राज्य सरकार के कोषागार में हुई अनियमितता के पकड़े जाने की चर्चा करते हुए उक्त प्रकरण को संज्ञान में लाने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। वरिष्ठ उपमहालेखाकार प्रोमी ने लेखापरीक्षा सप्ताह 2025 के सकुशल समापन हेतु सभी को धन्यवाद देते हुए इसके समापन की घोषणा की। इस अवसर पर लेखा परीक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी परिवार जनों के साथ उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र