
गोरखपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोक जनशक्ति पार्टी का 25वां स्थापना दिवस शुक्रवार को गोरखपुर में मनाया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी ध्वजारोहण और संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान को नमन के साथ हुई।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव धीरज उपाध्याय, कार्यालय प्रभारी (पूर्वी) सौरभ त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष हिमांशु सिंह, महानगर अध्यक्ष सुगंध सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सनी पासवान सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में हर्ष मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष, शाहिद अली को जिला मीडिया प्रभारी तथा निखिल दुबे को ब्लॉक अध्यक्ष (चरगांवा) की जिम्मेदारी सौंपी गई।
————–
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय