Uttar Pradesh

दंडक्रम पारायण कर्ता अभिनंदन समारोह में होगा वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे घनपाठी का नागरिक अभिनंदन

दंडक्रम पारायण कर्ता अभिनंदन समारोह समिति के लोग

वाराणसी, 28 नवम्बर(Udaipur Kiran) । वाराणसी के महमूरगंज स्थित श्रृंगेरी मठ में चल्ला अन्नपुर्णा प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दंडक्रम पारायण कर्ता अभिनंदन समारोह 29 नवम्बर को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह समारोह वैदिक सम्राट श्रीकृष्ण शास्त्री गोडशे की जन्मशताब्दी, वेदमूर्ति विश्वनाथ भट्ट जोशी (आलंदी) की स्मृति तथा पारायणकर्ता की पूज्य माताजी की पावन स्मृति को समर्पित होगा। इस अवसर पर काशी के इतिहास में पहली बार शुक्ल यजुर्वेद माध्यंदिनी शाखा का सम्पूर्ण एकाकी कंठस्थ दंडक्रम पारायण करने वाले मुख्य पारायणकर्ता वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे घनपाठी का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

शनिवार की शाम चार बजे रथयात्रा चौराहे से चिरंजीव देवव्रत को रथ पर बैठाकर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें विविध वैदिक विद्यालयों के बटुक ब्रह्मचारी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, महाराष्ट्र से आया विशेष वाद्य दल, नाद-स्वर और शहनाई वादक शामिल रहेंगे। शोभायात्रा श्रृंगेरी मठ, महमूरगंज पहुंचकर समाप्त होगी। जहां शाम छह बजे से अनेक मूर्धन्य विद्वानों की पावन उपस्थिति में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित होगा।

इस ऐतिहासिक समारोह में अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज विशिष्ट अतिथि, श्री श्री महेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज (हरिद्वार) सारस्वत अतिथि तथा आचार्य राजाराम शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विद्वान आचार्य हृदयरंजन शर्मा करेंगे।

श्रृंगेरी शंकराचार्य महाराज की ओर से चिरंजीव देवव्रत महेश रेखे को सम्मान पत्र, स्वर्ण कंकण एवं दक्षिणा प्रदान की जाएगी। साथ ही समिति की ओर से विशेष सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्र भी भेंट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त देवव्रत के पिता एवं गुरु महेश चंद्रकांत रेखे, श्रोता देवेंद्र रामचंद्र गढ़ीकर और पारायण संयोजक नीलेश केदार जोशी का भी सम्मान किया जाएगा। काशी की विभिन्न संस्थाओं, मठ-मंदिरों और विद्यालयों की ओर से भी नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। समारोह में श्रृंगेरी शंकराचार्य महाराज की ओर से आए प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र