
कानपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी एमएलसी अनूप गुप्ता ने गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर अभियान को लेकर सघन जनसंपर्क कर लोगों को अपने-अपने फॉर्म बीएलओ के पास अति शीघ्र जमा कराने का निवेदन किया। इस मौके पर उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित व विधायक सुरेंद्र मैथानी भी मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि भाजपा रेड जोन मंडलों व वार्डो और बूथों को चिन्हित करके जिनमें बीएलओ द्वारा बांटे गए फॉर्म अभी तक जमा नहीं हुए हैं। ऐसे वार्डों में एसआईआर हेल्प डेस्क स्थापित करेगी और मतदाताओं को बांटे गए फॉर्म अति शीघ्र बीएलओ के पास जमा कराने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान केवल नाम जोड़ने हटाने की प्रक्रिया मात्र नहीं है। यह अवैध दोहरे एवं त्रुटिपूर्ण मतदाताओं की पहचान कर मतदाता सूची को अधिक सटीक पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जिससे एक स्वस्थ सुदृढ़ लोकतंत्र की स्थापन हो। भाजपा रेड जोन बूथों को चिन्हित कर अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से ऐसे बूथों को ग्रीन जोन बूथों में बदलने का काम करेगी।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के पनकी मंडल के सिटी मॉडल स्कूल के बूथ नंबर 126 से लेकर 132 तक, राम लला मंडल के बूथ नंबर 47 से लेकर 69 तक व लाजपत नगर मंडल के 172 से लेकर 180 तक घर घर कुंडी खड़का के लोगों को अति शीघ्र अपने फॉर्म जमा करने के लिए निवेदन किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जन्मेजय सिंह, अभिनव दीक्षित, अवधेश सोनकर,सतेंद्र पांडेय,दीपक शुक्ला,अजय राय, ललित उपाध्याय, पार्षद विनय शुक्ला, पार्षद आरती त्रिपाठी, किरन तिवारी आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद