फर्रुखाबाद, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक शुक्रवार को ग्राम बिलावलपुर में संपन्न हुई। बैठक में बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने पहुंचकर तटबंध बनाए जाने के लिए संकल्प को दोहराया। सभी क्षेत्रवासियों का कहना था कि गंगा की भीषण बाढ़ से बचाव का एकमात्र रास्ता तटबंध ही है। सभी ने सरकार से एक स्वर में मांग की कि हमें कोई भी सरकारी सुविधा मत दो, पर हमारा तटबंध बनवा दो। तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति के प्रमुख फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष गंगा ने बहुत सारे गांव नक्शे से मिटा दिए हैं। आने वाले समय में कटरी क्षेत्र में जो गांव रह गए हैं, उनके ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है। यदि अगले वर्ष भी इसी प्रकार की बाढ़ आई तो एक भी गांव नहीं बचेगा।इसलिए बहुत आवश्यक है कि तटबंध बने। एक माह में तटबंध नहीं बना ताे आंदाेलन किया जाएगा। लोगों का जीवन बचाना, उनके खेत मकान बचाना सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। आज की बैठक में प्रमुख रूप से महेंद्र यादव, राम अवतार पाल, सौरभ यादव, रामाश्रय पाल, मनोज यादव, राजीव वर्मा, प्रशांत पाठक, मोहित खन्ना, दयाराम शाक्य, राजीव पाल, बादशाह सिंह, आदिल खान, बिलाल खान, अतीक खान, अलवर सिंह समेत अन्य लाेग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar