
भोपाल, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा कि धार्मिक क्षेत्रों में फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जाए। किसानों को भावांतर योजना और किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर मिले। सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम की शिकायतों का निराकरण भी समय पर हो। जो शिकायतें सौ दिवस से अधिक समय से लंबित चल रही हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
संभागायुक्त सिंह ने यह निर्देश शुक्रवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त (विकास) विनोद यादव, उपायुक्त (राजस्व) किरण गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा कि अधिकारियों द्वारा छात्रावासों का निरीक्षण किया जाए। छात्रवृत्ति और शिष्यवृत्ति का लाभ समय पर दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि एकल नल जल योजनाओं को दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाए। नर्मदा परिक्रमा पथ की मॉनीटरिंग कर आवश्यक कार्य शुरू किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला जल स्वच्छता मिशन, सड़क सुरक्षा समिति, जिला स्वास्थ्य समिति आदि की बैठकें समय पर आयोजित की जाएं।
संभागायुक्त सिंह ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में महिला अपराधों की रोकथाम के लिए काउंसलिंग की प्लानिंग की जाए। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, महिला बाल विकास और पुलिस विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न प्रकार की राहत राशि का वितरण समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त सिंह ने पंडित खुशी लाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय, शासकीय स्वशासी होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की कार्यकारिणी की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) तोमर