
जौनपुर , 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जौनपुर की ओर से आज स्नातक चुनाव को लेकर एक बैठक शुक्रवार को दोनों जिला जौनपुर और मछली शहर की संयुक्त रूप से बीजेपी कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने की जबकि मुख्य अतिथि रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह रहे। पार्टी के पुरोधा पं दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक शुरु की गई ।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि विधान परिषद स्नातक क्षेत्र की सीट को बडे़ अंतर से जीतने के लिए नए मतदाता बनवाने तथा मतदाताओं से सतत सम्पर्क व संवाद करना है। साथ ही चुनाव के दिन मतदान स्थल तक मतदाता को पहुंचाने से लेकर मतगणना तक पार्टी के प्रत्येक नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता की जिम्मेदारी तय करना है।
जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि स्नातक शिक्षक चुनाव 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मतदाता पंजीकरण अभियान में पूरी निष्ठा से जुटने का आह्वान किया मतदाता फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है, इसलिए सभी कार्यकर्ता तेजी से जनसंपर्क कर योग्य मतदाताओं को जोड़ें। उन्होंने बूथ स्तर पर संगठनात्मक शक्ति को मजबूत करने पर भी जोर दिया। उन्होंने पार्टी के हर सदस्य से अपने संपर्क क्षेत्रों, विशेषकर विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में जाकर अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने किया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव