
–92 यात्रियों को प्रभावित कर वसूले गए 59,400 रुपए
प्रयागराज, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मण्डल में शुक्रवार को प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर खंड में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक ने टीम के साथ गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी-छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनस, महानगरी सुपरफास्ट में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 06 अनाधिकृत वेंडरों को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया। इन वेंडरों को अग्रिम कार्रवाई के रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में प्रयागराज मंडल के स्टेशनों पर सघन टिकट एवं अवैध वेंडरों के विरुद्ध स्टेशनों एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान चलाता रहता है। इस चेकिंग अभियान में 92 यात्रियों को प्रभावित कर 59,400 वसूल किए गए। इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 36 यात्रियों से 32,670 रूपये, अनियमित यात्रा करने वाले 53 यात्रियों से 26,330 रूपये एवं गंदगी फैलाने वाले से 3 यात्रियों से 400 रुपए वसूल किए गए।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र