RAJASTHAN

वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन का दो दिवसीय बिब एक्सपो का आगाज

वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन का दो दिवसीय बिब एक्सपो का हुआ आगाज

जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । पिंक सिटी में ‘रन फॉर जीरो हंगर’ के जोश के साथ 10वें वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन का दो दिवसीय बिब एक्सपो गोपालपुरा स्थित सी.के. बिड़ला हॉस्पिटल ग्राउंड में शुरू हो गया है। इस एक्सपो का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिससे रेस-वीक के उत्सव की औपचारिक शुरुआत हुई। यह आयोजन वेदांता के फ्लैगशिप सोशल इम्पैक्ट प्रोजेक्ट ‘नंद घर’ के सहयोग से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को समाप्त करना और आंगनवाड़ियों के माध्यम से शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास को बढ़ावा देना है।

इस वर्ष की वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन 2025 की इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है। वह 30 नवंबर को सुबह 7 बजे महल रोड स्थित एनआरआई स्क्वायर, प्रताप नगर से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। उनकी उपस्थिति इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण, साहस और सामुदायिक स्वास्थ्य के संदेश को और अधिक मजबूती देती है।

वेदांता के सहयोग, एनी बॉडी कैन रन (एबीसीआर) द्वारा आयोजित और फिनोवा कैपिटल द्वारा पावर्ड यह मैराथन एक बार फिर जयपुर की ऐतिहासिक सड़कों को एक भव्य खेल उत्सव में बदल देगी। इसमें देश-विदेश से लगभग 15 हजार धावक भाग लेंगे, जो हाफ मैराथन (21.097 किमी), 10 किमी कूल रन और 5 किमी ड्रीम रन में शामिल होंगे। रेस रूट को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस से आधिकारिक प्रमाणन भी प्राप्त है, जो कोर्स की सटीकता सुनिश्चित करता है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा आधिकारिक रेस टी-शर्ट और 10वें संस्करण का मेडल लॉन्च किया जा चुका है। यह मेडल हाई-ग्रेड जिंक से तैयार किया गया है, जो वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक से लिया गया है। वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन अब जयपुर के सबसे प्रतीक्षित वार्षिक खेल आयोजनों में से एक बन चुका है।

—————

(Udaipur Kiran)