
नई दिल्ली/जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान में भी इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश अब व्यापार, निवेश और साझेदारी के लिए तैयार है। उन्होंने सभी उद्यमियों से राजस्थान में निवेश करने का आह्वान किया, जिससे एक मजबूत और समृद्ध राजस्थान का निर्माण हो तथा हम सब मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार कर सकें।
शर्मा शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री) के 98वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिक्की सरकार और उद्योग के बीच सेतु का कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दे रहा है। यह मंच भारत की आर्थिक शक्ति का प्रतीक है, जहां नीति-निर्माता, उद्योगपति, निवेशक और उद्यमी एक साथ मिलकर राष्ट्र की प्रगति का रोडमैप तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के लिए फिक्की ने यूके, जर्मनी, यूएई, कतर और सऊदी अरब में हुए अंतर्राष्ट्रीय आउटरीच कार्यक्रमों में साझेदारी की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। पिछले एक दशक में भारत में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी, श्रम सुधार से एक राष्ट्र-एक बाजार की अवधारणा विकसित हुई है, वहीं भारतमाला, सागरमाला, उड़ान जैसी योजनाओं से देशभर में परिवहन व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही हैं। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, यूपीआई के माध्यम से स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा एवं तकनीकी नवाचारों से विकसित भारत 2047 का रोडमैप तैयार हो रहा है। शर्मा ने कहा कि राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्य के रूप में इस राष्ट्रीय यात्रा में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। हमारी डबल इंजन सरकार में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। हमारा दृष्टिकोण सुधार, स्थिरता और अवसर तीन स्तंभों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। ईआरसीपी (राम जलसेतु लिंक परियोजना) के माध्यम से प्रदेश के 17 जिलों को पेयजल उपलब्ध होगा। महिलाओं के विरुद्ध अपराध में 9.24 प्रतिशत की कमी आई है। राजस्थान 12.2 प्रतिशत की जीडीपी से आगे बढ़ रहा है, जो राष्ट्रीय औसत 9.7 प्रतिशत से अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान को नया इनवेस्टमेंट हब बनने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। राजस्थान में निवेश अनुकूल वातावरण बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सिंगल विंडो प्रणाली और डिजिटल नवाचारों को लागू किया गया है। साथ ही, भूमि आवंटन नीतियां पारदर्शी बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए गए हैं जिनमें से अब तक 7 लाख करोड़ रुपये के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं।
शर्मा ने कहा कि राजस्थान आज भारत का नवीकरणीय ऊर्जा पावरहाउस बन कर उभर रहा है। हम सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर हैं, वहीं पवन ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया में भी अग्रणी हैं। राजस्थान में विभिन्न प्रकार के खनिज का भंडार हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 5 लाख से भी अधिक एमएसएमई एवं स्टार्टअप का पंजीकरण किया जा चुका है, जो देशभर में चौथा स्थान रखता है। आई-स्टार्ट कार्यक्रम के तहत 7 हजार से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हुए हैं तथा हजारों की संख्या में रोजगार सृजित हुए हैं। शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने सड़क अवसंरचना के लिए 5 वर्षाे की योजना में 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। समर्पित औद्योगिक क्लस्टर और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित किए जा रहे हैं। सीमा आर्थिक क्षेत्र, उन्नत हवाई अड्डे और शहर-विशिष्ट विकास मिशन पर काम जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान भारत का सबसे प्रतिष्ठित पर्यटन ब्रांड है। हमारी संस्कृति, विरासत, वन्यजीव, त्योहारों और व्यंजनों की समृद्ध विरासत हमें विश्व भर में पसंदीदा बनाती है। वेडिंग टूरिज्म में राजस्थान पहले से ही देश-विदेश के लोगों की पहली पसंद है। मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एक्जीबिशन के लिए भी हम विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फिल्म टूरिज्म, एडवेंचर, इको-टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है। नई पर्यटन अवसंरचना, धरोहर संरक्षण और पीपीपी आधारित होटलों के माध्यम से राजस्थान विश्व के शीर्ष पर्यटन स्थानों में शामिल है।
इस अवसर पर फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल, निर्वाचित अध्यक्ष अनंत गोयनका सहित फिक्की के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में उद्योगपति व निवेशक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव