
मीरजापुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र की बाराडीह पहाड़ी पर भंडारी देवी मंदिर के पीछे स्थित क्रेशर प्लांट के पास शुक्रवार को ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
अहरौरा थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कोइरान बाजार निवासी मंटू मौर्य (25) के रूप में हुई है। वह पहाड़ी पर स्थित क्रेशर प्लांटों में गाड़ियों को लोड कराने का काम करता था। रोजाना की तरह शुक्रवार को भी वह काम कर रहा था इसी दौरान ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।
इधर, शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जाने के बाद परिजन उग्र हो गए। शव को कंधे पर लेकर परिजन दोबारा क्रेशर प्लांट पहुंच गए। परिजनों की मांग है कि प्लांट पर लगे सीसीटीवी फुटेज को दिखाया जाए, तभी वे तहरीर देंगे। हंगामे की जानकारी मिलते ही अहरौरा थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भारोसा देकर शांत कराया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार ट्रेलर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है, शीघ्र उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा