Uttar Pradesh

मीरजापुर में धनुष यज्ञ मेला : चीनी पहलवान ने भदोही के मोनू को हराकर जीती 21 हजार की कुश्ती

राजगढ़ के धनुषयज्ञ मेले में आयोजित कुश्ती दंगल में दावपेच लगाते चीनी पहलवान।

– मेले के तीसरे दिन 36 जोड़ियों ने दिखाया दम

मीरजापुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मीरजापुर जिले के राजगढ़ क्षेत्र के ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेले में शुक्रवार को आयोजित विराट कुश्ती दंगल में मीरजापुर के चीनी पहलवान ने भदोही के नामी पहलवान मोनू को अखाड़े में चित कर 21 हजार की कुश्ती अपने नाम कर ली। जैसे ही चीनी पहलवान ने मोनू को धराशायी किया, अखाड़े में बैठे दर्शकों की तालियों और जयकारों से पूरा मैदान गूंज उठा और मीरजापुर का परचम लहराया।

सैकड़ों वर्षों पुराना यह धनुष यज्ञ मेला मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी से शुरू होकर पांच दिनों तक चलता है। मेले के तीसरे दिन हुए कुश्ती दंगल में कुल 36 जोड़ियों ने जोर-आजमाइश की और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

दंगल में अन्य मुकाबलों में भी पहलवानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। बनारस डीएलडब्ल्यू के राजेश पहलवान ने जौनपुर के मगरू को चित किया।

बनारस के नेहरू पहलवान ने भदोही के मोनू को पटखनी दी। मीरजापुर के रामबली ने बनारस के सोनू को हराया।

गोरखपुर के रंजीत ने चंदौली के अजीत को चित कर जीत दर्ज की। राजगढ़ भीटी के रविशंकर ने मीरजापुर के सोनू को मात दी। अयोध्या के सुदामा ने मीरजापुर के सुनील को हराया।

बनारस के आशीष ने कछवा के सूरज को चित किया। सरसा के इम्तियाज पहलवान ने मीरजापुर के रंजीत को धूल चटाई। दंगल में शिव शंकर और राधे पहलवान निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में आशीष जायसवाल, धर्मराज मिश्र, प्रवीण पांडेय, राधेश्याम केशरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पीएसी के जवान लगातार मुस्तैद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा