RAJASTHAN

राज्य सरकार ने करवाया 7 हजार 959 डिग्गियों का निर्माण

डिग्गियों का निर्माण एआई फाेटाे।

जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य में वर्षा जल संरक्षण और उसके कुशल उपयोग को बढ़ावा देने तथा कमांड क्षेत्र में नहरी जल का संग्रहण कर बाराबंदी के दौरान फसलों को आवश्यकतानुसार पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा फार्म पॉण्ड और डिग्गी निर्माण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ने बताया कि बजट घोषणा 2025-26 के तहत अब तक राज्य में 9,300 फार्म पॉण्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में कुल 35,368 फार्म पॉण्ड का निर्माण कर किसानों को 213 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। इसके साथ ही कुओं से खेतों तक पानी ले जाने के दौरान होने वाले जल के अपव्यय को रोकने के लिए 32,918 किलोमीटर लंबी सिंचाई पाइपलाइन स्थापित की गई है, जिस पर 78 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है।

उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार राज्य में 10 हजार डिग्गियों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से अब तक लगभग 5,100 डिग्गियों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। इनके लिए कृषक कल्याण कोष और राज्य योजना मद से 62 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं, जिससे किसानों को भुगतान किया जा रहा है। शेष अनुदान राशि के लिए 100 करोड़ रुपये और आवंटित किए गए हैं, जिन्हें जिलों को भेजकर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। अटल भूजल योजना के अंतर्गत निर्मित डिग्गियों के भुगतान के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से शेष राशि जारी कराने का अनुरोध भी किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा अब तक 7,959 डिग्गियों का निर्माण कर 158 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। वहीं नहरी जिलों हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर के इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में अब तक 66,883 डिग्गियों का निर्माण हो चुका है, जिससे लगभग 2 लाख 67 हजार 532 हेक्टेयर क्षेत्र को बाराबंदी के समय सिंचाई की सुविधा मिल रही है

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश