
अनूपपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में सरकारी सुरक्षा गार्ड ड्यूटी के दौरान सोते का वीडियो शुक्रवार काे वायरल हुआ। वहीं गार्ड पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें ड्यूटी पर शराब का सेवन करना और अन्य सैनिकों से शराब की मांग करना शामिल है। साथ सुरक्षा अधिकारी पर भी अरोप लगा हैं कि निजी सुरक्षकर्मी से 18 से 24 घंटे की ड्यूटी करातेहैं जिसका कोई मानदेय नहीं दिया जाता हैं, जिसका कबूलनामा स्वयं अधिकारी ने भी दिया है।
आरोपों के अनुसार, रामनारायण राठौर सुरक्षा अधिकारी और सुपरवाइजर राम निवास राठौर (जो एक भूतपूर्व सैनिक हैं) के साथ मिलकर सैनिकों को ब्लैकमेल भी करते हैं। यह भी आरोप है कि यदि सैनिक शराब उपलब्ध नहीं कराते, तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। इन हरकतों के कारण पिछले दो वर्षों में 40 से अधिक सैनिक मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर नौकरी छोड़ चुके हैं। सुपरवाइजर संजय पांडे और अन्य कर्मचारियों ने भी इसी उत्पीड़न के कारण नौकरी छोड़ी है।
रामनारायण राठौर के खिलाफ पिछले वर्ष एक महिला द्वारा थाने में उत्पीड़न का आरोप भी लगाया गया था। वहीं, सुपरवाइजर राम निवास राठौर पर भी नियमों के विरुद्ध 24-24 घंटे ड्यूटी करने और ड्यूटी के दौरान ही खाने-पीने व सोने का आरोप है, जिससे अन्य कर्मचारियों को अपनी सेवाएं देने में परेशानी हो रही है। इस पूरे प्रकरण में सिक्योरिटी इंचार्ज पर भी पहले कई आरोप लग चुके हैं। आरोप है कि उनकी और उनकी टीम की मिलीभगत से लाखों का माल प्लांट से चोरी हो चुका है। रामनारायण राठौर पर बाहरी जवानों को यह धमकी देने का भी आरोप है कि जबलपुर में उच्च अधिकारियों तक उनकी पकड़ है और उनका कुछ नहीं होगा। इन घटनाओं के कारण सेना से सेवानिवृत्त हुए ईमानदार कर्मचारियों का नाम भी खराब हो रहा है। ऐसे कर्मचारियों की उपस्थिति में नए प्लांट की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार कनौजिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा कर्मियों से हम 18 से 24 घंटे भी ड्यूटी करते हैं किंतु इसका कोई मानदेय नहीं होता है। फिर भी हम इस सब की जांच कराएंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला