

जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों के लिए सर्दियों में विशेष इंतजाम किए गए हैं और साथ ही उन्हे स्पेशल डाइट दी जा रही है।
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद माथुर ने बताया की सभी वन्यजीवों को सर्दियों में स्पेशल डाइट दी जा रही है,जिसमें टाइगर,लायन एवं पैंथर को रूटिंग डाइट के साथ-साथ चिकन दिए जा रहे हैं। इसके अलावा नन्हे टाइगर शावकों एवं शेर के शावक का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उनको रूटिंग डाइट के साथ चिकन और चिकन सूप भी दिया जा रहा है । साथ ही आवश्यक प्रोटीन एवं कैल्शियम सप्लीमेंट्स भी दिए जा रहे हैं। वहीं स्लॉथ बियर( भालू )की फैमिली में रूटिंग डाइट के साथ-साथ पिंड खजूर, शहद, दूध और अंडे स्पेशल डाइट के रूप में दिए जा रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाए ग हिमालय ब्लैक बियर को स्पेशल डाइट के रूप में रोटी, एप्पल एवं शहद भी दिए जा रहे है। वहीं हिरण प्रजातियों के एंक्लोजर में साल्ट ब्रिक्स भी लगाई गई है विभिन्न हिरण प्रजाति के वन्य जीवों को हरा चारा के साथ-साथ चना दाल एवं गाजर स्पेशल डाइट के रूप में दी जा रही है।
भेड़िए,जरख एवं सियार आदि को चिकन मीट के साथ-साथ अंडे प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। ऊदबिलाव की डाइट में भी इजाफा किया गया है। दरियाई घोड़े की डाइट में भी विशेष परिवर्तन किया गया है। इनको स्पेशल डाइट के रूप में गाजर,एप्पल एवं केले भी दिए जा रहे हैं। साथ ही मगरमच्छ एवं घड़ियाल को मछली की मात्रा बढ़ाई गई है। डॉ माथुर ने बताया कि सभी वन्य जीवों को सर्दी से बचाव के लिए डिवर्मिंग कर दी गई है। साथ-साथ उनका आवश्यकता अनुसार विटामिंस, नरल्स, कैल्शियम, मीनो एसिड इत्यादि सप्लीमेंट्स भी समय-समय पर दिए जा रहे हैं । सभी वन्यजीवों के नाइट शेल्टर्स में सर्दी से बचाव के लिए हीटर की व्यवस्था की गई है। वन्यजीवों के पिंजरे को पदों से ढका गया है। सभी वन्य जीवों की चौबीस घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)