RAJASTHAN

एसनएनमेडिकल कॉलेज : देश भर के चिकित्सकों के लिए आईओए बेसिक हैंड कोर्स कल

jodhpur

जोधपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग, इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (आईओए), राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन्स एसोसिएशन (आरओएसए) व जोधपुर ऑर्थोपेडिक सर्जन्स एसोसिएशन (जेओएसएस) के सहयोग से एक दिवसायीय बेसिक हैंड कोर्स का आयोजन 29 नवंबर को किया जा रहा है। जिसमे देशभर से सौ से अधिक चिकित्सक शामिल होंगे।

कार्यशाला के अध्यक्ष डॉ. किशोर रायचंदानी ने बताया की इस कार्यशाला में आईओए हैंड कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अभिजीत वाहेगांवकर (पुणे), इसमें जयपुर हैंड सर्जरी एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ. पूर्णिमा पाटनी, आरओएसए के अध्यक्ष डॉ. डीएस मीणा, डॉ अमित व्यास, डॉ नरेंद्र सैनी, कानपुर के डॉ. अजीत तिवारी, अहमदाबाद के डॉ. आनंद चांडक व्याख्यान देंगे। क्षेत्रीय संकाय में डॉ. हेमंत जैन, डॉ. रामनिवास विश्नोई, डॉ रामकिशन, प्लास्टिक सर्जरी विभाग से डॉ राजनीश गालवा व डॉ प्रभु दयाल, एम्स जोधपुर से डॉ. प्रबोध कांतिवाल, डॉ पवन कुमार दीक्षित, निजी क्षेत्र से प्लास्टिक सर्जन डॉ सुशिल नाहर, एवं बालोतरा से डॉ. हितेश सिंघल समेत कई अन्य विशेषज्ञ अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे।

ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ अरुण वैश्य ने बताया कि हमारे विभाग मे समय समय पर सब स्पेशलिटी सेमिनार व कार्याशालाओं का आयोजन किया जाता रहा है जिससे नए चिकित्सकों को मरीजों के बेहतर इलाज में मदद मिलती है। कार्यशाला के सचिव डॉ. निरोत्तम सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में देश भर के विशेषज्ञ चिकित्सक हाथ, कलाई एवं कोहनी के जटिल फ्रैक्चर्स एवं डिस्लोकेशंस नसों से संबंधित जटिल रोगों और नवीनतम उपचार पद्धतियों पर गहन चर्चा करेंगे और प्रशिक्षण देंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश