RAJASTHAN

महात्मा ज्योतिबा फुले 135वीं पुण्य तिथि : श्रद्धा से याद कर पुष्पांजिल अर्पित, रक्तदान किया

jodhpur

जोधपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । महात्मा ज्योतिबा फुले की 135वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्हें विभिन्न संस्था-संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।

महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर ज्योतिबा फुले महामंदिर सर्किल स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पार्क में पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब जोधपुर मंडोर, माली समाज और फुले संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही भाटी मेमोरियल हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कई लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि दलितों व महिलाओं के उत्थान के लिए जो कार्य ज्योतिबा फुले ने किया वह सदा याद करने योग्य है। साथ ही दासता प्रथा को दूर करने में जो कार्य किए है वह अनुकरणीय है। शिक्षा में जागरुकता लाने के लिए ज्योतिबा फुले का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने देश में शिक्षा की अलख जगाई व महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरुक किया। ज्योतिबा फुले के विचार हर काल में प्रासंगिक रहेंगे।

गौरतलब है कि ज्योतिराव गोविंदराव फुले एक भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। उन्हें महात्मा फुले एवं ज्योतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है।

सितम्बर 1873 में उन्होंने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिय अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के वे प्रबल समर्थक थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश