RAJASTHAN

जेएनवीयू : स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर का किया अवलोकन

jodhpur

जोधपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के लेखांकन विभाग और आई स्टार्ट नेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर के उभरते हुए स्टार्टअप हर्नेस्ट वेल्थ सॉल्यूशन द्वारा फिनटेक के 40 से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए करियर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

लेखांकन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि विभागाध्यक्ष डॉ. मांगूराम के नेतृत्व में बीकॉम अकाउंटिंग ऑनर्स एवं अकाउंटिंग फिनटेक के छात्रों ने आई स्टार्ट नेट राजस्थान सरकार का स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर का अवलोकन किया। डॉ मांगू राम ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि लेखांकन विभाग कई वर्षों से छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण में एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हमने छात्रों के लिए पिचिंग द स्टार्टअप का आयोजन किया था। उसी कड़ी में आज बच्चों को यहां इनक्यूबेशन सेंटर में अपने स्टार्टअप के सपने को भविष्य में धरातल पर लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर्नेस्ट वेल्थ सोल्यूशन के क्रांति जैन और गायत्री चौहान ने फिनटेक स्टूडेंट को कैरियर एवं इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। आईस्टार्ट नेस्ट के मेंटर रौनक वर्मा ने फिनटेक विद्यार्थियों को स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर में राजस्थान सरकार द्वारा जो सहयोग दिया जा रहा है और जोधपुर में स्टार्टअप की गतिविधियों के बारे में बताया। एकाउंटिंग एल्यूमिनी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल तापडिय़ा ने हर्नेस्ट वेल्थ सोल्यूशन की टीम एवं आईस्टार्ट नेस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन एकाउंटिंग एल्यूमिनी एसोसिएशन के डॉ श्यामली घोष एवं डॉ. रामकुमार सांखला ने किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश