
हरदोई, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरदोई मेला महोत्सव 2025 के 25 दिवसीय आयोजन के क्रम में शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसमें 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ की विभिन्न श्रेणियों में 40 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
100 मीटर दौड़ में युवराज सिंह ने प्रथम, सक्षम वर्मा ने द्वितीय और प्रकाश तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ में आर्यन कुमार प्रथम, तन्मय गुप्ता द्वितीय तथा प्रिंस वर्मा तृतीय रहे। इसी दूरी के सामान्य वर्ग में कृष्णेद्र मोहन शुक्ला ने पहला, शिखर मिश्रा ने दूसरा और समीर गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ में वीर प्रताप सिंह ने स्वर्ण, शिवम मिश्रा ने रजत और सूर्यांश प्रताप सिंह ने कांस्य पदक जीता।
प्रतियोगिता के निर्णायक उदय राज सिंह रहे। संयोजक करुणा शंकर द्विवेदी की देखरेख में पूरा आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हुआ। इस दौरान आयुषी रस्तोगी, मणिका गुप्ता, खुशबू टंडन, विपिन मिश्रा और राजीव गुप्ता भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना