Uttar Pradesh

यातयात माह के तहत एसपी ने 100 बाइक सवारों को वितरित किए निःशुल्क हेलमेट

हेलमेट पहनाती एएसपी
मौजूद अधिकारी एवं समाज सेवी
बाइक सवार को हेलमेट पहनाते अधिकारी

महोबा, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में यातायात माह के तहत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे 100 लोगों को निःशुल्क हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। एसपी ने स्थानीय नागरिकों एवं समाजसेवियों से यातायात नियमों का स्वयं पालन करने एवं दूसरों को नियमों का पालन कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। निःशुल्क हेलमेट पाकर बाइक सवारों के चेहरे खिल गए।

यातायात माह नवंबर के तहत जिले भर में स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की आदत विकसित करने हेतु आज यह विशेष पहल की गई। शुक्रवार को जनपद मुख्यालय स्थित आल्हा चौक के पास एसपी प्रबल प्रताप सिंह एवं एएसपी वंदना सिंह ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे 100 ज़रुरतमंद लोगों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 नवंबर से 30 नवंबर तक जिले में ‘यातायात माह’ मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा देना है। वहीं अधिकारियों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सही नंबर प्लेट लगाने, चार पहिया वाहनों से काली फिल्म व हूटर हटाने तथा सीट बेल्ट लगाने के लिए भी लोगों को समझाया गया। स्थानीय नागरिकों व समाजसेवियों ने महोबा पुलिस की इस पहल की सराहना की है। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी यातायात निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, रामजी गुप्ता, अल्ताफ हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी