RAJASTHAN

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

डंपर दुर्घटना के बाद मौके पर उपस्थित लोग

राजसमंद/नाथद्वारा, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । नाथद्वारा बस स्टैंड क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में डंपर (ट्रेलर) की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार लालबाग से बस स्टैंड की ओर आ रहे ट्रेलर ने एक दुपहिया वाहन को कुचल दिया, जिससे बाइक चला रहे युवक जमनालाल गमेती (30 वर्ष), पुत्र बाबूलाल, निवासी जगेला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है तथा फरार चालक की तलाश की जा रही है।

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के अंदर भारी लोडिंग वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध होने के बावजूद ट्रेलर का आना प्रशासन की अनदेखी को दर्शाता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि बस स्टैंड ब्रिज के नीचे बेतरतीब खड़े रहने वाले ट्रेवल्स बसों एवं अन्य वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि इससे आम लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

—————

(Udaipur Kiran) / Giriraj Soni