RAJASTHAN

आदेश की नहीं हुई अनुपालना : विद्युत कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

jodhpur

जोधपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार के वित्त विभाग द्वारा लगभग 32 माह पूर्व सभी विभागों के मंत्रायलिक कर्मचारियों के पदों के पुनर्गठन के आदेश जारी किए गए थे। इन आदेशों की अनुपालना में विद्युत विभाग को छोडक़र अन्य सभी विभागों ने पदों के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर आदेश जारी कर दिए, किन्तु ऊर्जा विभाग की पांचों कंपनियों ने अब तक इस आदेश की पालना नहीं की।

जानकारी के अनुसार ऊर्जा सचिव ने पांचों कंपनियों से पद पुनर्गठन के प्रस्ताव मांगे थे, लेकिन कंपनियों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों में कई त्रुटियां पाई गईं। प्रस्तावों के माध्यम से संस्थापन अधिकारी का पद विलोपित कर दिया गया तथा पदों का पुनर्गठन राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं किया गया। इन्हीं विसंगतियों व लापरवाहियों के विरोध में आज ऊर्जा विभाग की सभी पांचों कंपनियों के मंत्रायलिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी न्यायोचित मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो आगामी नौ जनवरी को जयपुर स्थित ऊर्जा भवन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश