
नई दिल्ली, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । चीन को वर्ल्ड एथलेटिक्स अवॉर्ड्स 2025 के तहत प्रतिष्ठित मेंबर फेडरेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड उस सदस्य संघ को दिया जाता है, जिसने पूरे वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल के विकास और प्रतिष्ठा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। छह फेडरेशनों की शॉर्टलिस्ट में से वर्ल्ड एथलेटिक्स एक्ज़िक्यूटिव बोर्ड ने चीन को विजेता चुना। वर्ल्ड एथलेटिक्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विजेता संघ ने कहा, “हम वर्ल्ड एथलेटिक्स के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। यह सम्मान हमारे कार्यों की पूर्ण स्वीकृति है।” संघ ने बताया कि वर्ष 2025 में नानजिंग वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप और ग्वांगझू वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले की सफलता ने चीन की प्रोफेशनल आयोजन क्षमता और एथलेटिक्स के प्रति जुनून को दुनिया के सामने रखा। आने वाले वर्षों में बीजिंग और यांगझोउ में 2027 में होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स कांग्रेस, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और वर्ल्ड एथलेटिक्स रोड रनिंग चैंपियनशिप के आयोजन में पूरा सहयोग देने की बात भी कही।
चाइनीज़ एथलेटिक्स एसोसिएशन ने 2025 में पांच प्रमुख क्षेत्रों, संस्थागत नवाचार, इवेंट एन्हांसमेंट, युवा विकास, लैंगिक समानता और वाणिज्यिक सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति की।
वर्ष के दौरान चीन ने दो बड़े वर्ल्ड एथलेटिक्स सीरीज़ इवेंट, वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप नानजिंग 2025 और वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले ग्वांगझू 2025 सफलतापूर्वक आयोजित किए। इसके अलावा, बीजिंग ने सीज़न की अंतिम कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड मीटिंग की मेजबानी की, जबकि श्यामेन और शाओशिंग/केकियाओ में दो डायमंड लीग प्रतियोगिताएँ भी हुईं। तीन प्लेटिनम लेबल रोड रेस और एक वर्ल्ड रेस वॉकिंग टूर गोल्ड इवेंट में भी दुनिया भर से खिलाड़ी चीन पहुंचे।
एसोसिएशन ने देशभर में सैकड़ों ट्रैक एंड फील्ड और रोड इवेंट आयोजित किए, जिनमें कुल 60 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
बच्चों के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स किड्स’ एथलेटिक्स रिले अराउंड द वर्ल्ड चैलेंज का फाइनल ग्वांगझू में हुआ। खिलाड़ी सुरक्षा और अधिकार संरक्षण के लिए नए उपाय लागू किए गए, महिलाओं की भागीदारी और प्रतिनिधित्व में बढ़ोतरी हुई और दो राष्ट्रीय स्तर की ऑफिशियल ट्रेनिंग कोर्स के बाद 346 अधिकारियों को वर्ल्ड एथलेटिक्स ब्रॉन्ज लेवल सर्टिफिकेशन मिला।
चाइना मोबाइल के साथ साझेदारी में शीर्ष स्तरीय रोड रेसों में ब्रांडिंग, तकनीक और संचार को और उन्नत किया गया, जिससे संघ-निजी सहयोग का नया मॉडल स्थापित हुआ।
वर्ल्ड एथलेटिक्स अवॉर्ड्स की अन्य घोषणाएँ इस सप्ताहांत होंगी, जबकि वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर और राइजिंग स्टार अवॉर्ड 30 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
————-
(Udaipur Kiran) दुबे